निजीकरण के विरुद्ध बैंककर्मियों की हड़ताल

शामली। यू एफ बी यू के आह्वान पर बैंको का निजीकरण किए जाने के विरोध में जनपद में सैकड़ों बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। जहा आज बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला। इस दौरान बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया।
आपको बता दे की मंगलवार को धिमनपुरा रोड स्तिथ इंडियन ओवरसीज बैंक के सामने सैकड़ों बैंक कर्मी इकठ्ठा हुए। जहा उन्होंने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंको के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। जिसके चलते जनपद के सभी सरकारी बैंको पर ताले लटके हुए है। हड़ताल के दौरान बैंक कर्मियों द्वारा एक पैदल मार्च भी निकाला गया। बैंक कर्मियों ने बताया कि सरकार बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 पेश करने जा रही है। जिसके चलते सरकारी बैंको को निजी करण किया जाएगा और बैंको से सरकार का नियंत्रण ख़तम हो जाएगा। बैंक कर्मियों ने कहा कि  बैंको का निजीकरण होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।बैंक कर्मियों ने बताया कि जब सन 1969 में बैंको का राष्ट्रीय करण किया गया था। जिसके बाद बैंको के माध्यम से देश ने जिस तरह से तरक्की की है वो सबके सामने है। बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंको का निजीकरण किए जाने के बाद गरीब लोगो और छोटे किसानों को बैंक लोन नहीं देंगे।बैंक कर्मियों ने सरकार से बैंको का निजीकरण ना किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here