बाराबंकी: पुलिस हिरासत से लापता हुए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस हिरासत से लापता हुए युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली के सामने लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं।

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी राजेंद्र कुमार (24) को शनिवार शाम हैदरगढ़ पुलिस मारपीट के मामले में तीन चार अन्य लोगों के साथ पकड़कर कोतवाली लाई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण रात में कोतवाली पहुंचे मगर राजेंद्र यहां नहीं मिला।

बताया कि युवक को लाया गया था मगर वह भाग गया। रात भर युवक का सुराग नहीं लगा और रविवार सुबह क्षेत्र के ही कौड़िया गांव के पास एक छोटे से पेड़ में फंदे पर राजेंद्र का शव लटका मिला। मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

आक्रोशित ग्रामीण सुबह करीब 8:00 बजे हैदरगढ़ कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली के सामने लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे। इससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। ग्रामीण प्रदर्शन में जुटे थे। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here