IPL2020 से BCCI मालामाल, 4000 करोड़ की कमाई के साथ इतनी हुई कॉस्ट कटिंग

मुंबई इंडियंस की पांचवीं जीत के साथ बीसीसीआई यूएई की धरती पर आईपीएल का सफल आयोजन करने में सफल रहा. कोरोना काल में इस साल आईपीएल आयोजन की संभावना भी बेहद कम नजर आ रही थी. इस सीजन ना सिर्फ आईपीएल का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ बल्कि बीसीसीआई भी मालामाल हो गया.

इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत के दौरान बीसीसीआई (BCCI) के ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा, “बीसीसीआई पिछले आईपीएल सीजन के मुकाबले आईपीएल 2020 के अपने खर्चे में 35 प्रतिशत की कमी कर पाने में सफल रहा. इस महामारी के वक्‍त में हम चार हजार करोड़ रुपये की कमाई कर पाए.”

“हमारी टीवी व्‍यूअरशिप करीब 25 प्रतिशत उपर रही. हमने पहले मैच के दौरान अब तक के इतिहास में सबसे ज्‍यादा व्‍यूअरशिप पाई. जिन लोगों को हमपर संदेह था वो हमारे पास आए और इतने अच्‍छे से आईपीएल का आयोजन करने के लिए हमें शुक्रिया कहा. अगर ये आईपीएल नहीं होता तो खिलाड़ी अपना एक साल गंवा देते.”

अरुण धूमल ने कहा, “आईएल के दौरान किसी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में हमने 200 कमरे रिजर्व में रखे हुए थे. ताकि संक्रमित लोगों को क्‍वारंटीन किया जा सके. ”

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में फैले कोरोन संकट पर धूमल ने कहा, “जब हमने सीएसके में कोरोना संक्रमण की खबर सुनी तो हमने ये पता लगाने का प्रयास किया कि वो गंभीर रूप से बीमार हैं या फिर कोरोना का हल्‍का फुल्‍का असर हुआ है. हमें बताया गया कि सभी पर इसका हल्‍का असर ही है. लिहाजा सभी को क्‍वारंटीन कर दिया गया. हमने स्‍वस्‍थ विभाग की सलाह पर ही आगे का रास्‍ता चुना. हमें यूएई का शुक्रिया करना होगा जो हर वक्‍त हमारे साथ खड़े रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here