बंगाल पंचायत चुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी को बताया गेम चेंजर

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई मतदाता केंद्रों में नामांकन दाखिल करने को लेकर हिंसा हुई थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हिंसा कराने का आरोप लगाया है. इसे लेकर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (TMC Leader Shatrughan Sinha) ने बंगाल के बागडोगरा में कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की प्रशंसा की है. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल और खासकर की आसनसोल में जितने त्योहार मनाए जाते हैं, वो शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं. ये एनडीए और भाजपा की सरकार दो दिलों में जो दीवार पैदा करने का प्रयास कर रही है ये नहीं होना चाहिए. ये गलत है. अब जनता भी समझ चुकी है कि आप (बीजेपी) अचानक से महिला आरक्षण बिल पास करा नहीं सकते.

उन्होंने यूसीसी पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि आपको 9 साल तक याद नहीं आया, लेकिन आप चुनाव के समय अचानक समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं. जनता समझती है कि आप बेरोजगारी और महंगाई से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रहे हैं. आने वाले समय देखिएगा कि जबरदस्त क्रांति होगी. देश में शांतिपूर्ण तरीके से बदलाव होगा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश में गेम चेंजर 
बनकर उभरेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here