एमपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आंतकी गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश एटीएस ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई में खंडवा जिले से प्रतिबंधित संगठन- इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुड़े आतंकी फैजान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस और काफी जिहादी साहित्य बरामद किया गया है।

एटीएस के अनुसार, फैजान के निशाने पर सुरक्षा बलों के जवान थे। इसके लिए उसकी योजना लोन वुल्फ अटैक यानी अकेले ही हिंसक वारदात को अंजाम देने की थी। इसे अंजाम देने के लिए वह सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिजनों की निगरानी व रेकी कर रहा था।

एटीएस अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाने में जुटी

आरोपित की पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है और एटीएस उसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पता लगाने में जुटी है। मध्य प्रदेश एटीएस के आईजी डा. आशीष ने गुरुवार को भोपाल पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों को आतंकी फैजान की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनपुट के आधार पर 34 वर्षीय आतंकी फैजान को खंडवा में सलूजा कॉलोनी के कंजर मोहल्ला स्थित उसके निवास पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

आतंकी के पास से एक हथियार और जेहादी साहित्य बरामद

एटीएस ने आतंकी के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, चार मोबाइल फोन के अलावा आईएम, आईएस और अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य व सिमी संगठन के सदस्यता फार्म भी बरामद किए हैं। उससे बरामद मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी इंडियन मुजाहिदीन, आईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि आतंकी संगठन से संबंधित जेहादी साहित्य, वीडियो एवं फोटो प्राप्त हुए हैं।

गिरफ्तार आतंकी के सिमी के सदस्यों से संपर्क था

गिरफ्तार आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी संपर्क था। उसके विरुद्ध धारा 13(1) (बी), 18, 20, 38 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 का अपराध दर्ज किया गया है।

खुद को साबित करना चाहता था बड़ा मुजाहिद

एटीएस के आईजी ने बताया कि आतंकी फैजान के इरादे बेहद खतरनाक थे। वह लोन वुल्फ अटैक करके स्वयं को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल एवं सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित करना चाहता था। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए उसके द्वारा स्थानीय अवैध हथियार कारोबारी तथा राज्य के बाहर के लोगों से संपर्क करके पिस्टल एवं कारतूस एकत्र किए जा रहे थे।

इंटरनेट मीडिया पर की थीं जिहादी पोस्ट

फैजान अपनी फेसबुक आईडी पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित जिहादी पोस्ट कर आईएम व आईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था। इसके द्वारा पाकिस्तान में चल रहे मुजाहिदीन ट्रेनिंग कैंप की वीडियो, मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद) लश्कर-ए-तैयबा की तकरीर पोस्ट करते हुए कंधार विमान अपहरण की कहानी तथा मुल्ला उमर के बयान एवं अंसार गजवा-तुल-हिंद (एजीएच) से संबंधित पोस्ट इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here