बिहार: भगवान सिंह कुशवाहा निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित

विधान परिषद की एक सीट पर हो रहे उप चुनाव के तहत शुक्रवार को पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा (Bhagwan Singh Kushwaha)  निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी।

किसी पार्टी के उम्मीदवार ने नहीं भरा था पर्चा

ऐसे में तय समय दोपहर तीन बजे बाद कुशवाहा विजेता घोषित कर दिए गए। जदयू की ओर से नामांकन कराने वाले कुशवाहा इस सीट के एकमात्र दावेदार थे। कुशवाहा के अलावे किसी ने भी इस पद के लिए पर्चा नहीं भरा था। ऐसे में वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

विधानसभा के सचिव राजकुमार से कुशवाहा ने जीत का प्रमाण पत्र ग्रहण कर लिया। 28 जून 2026 तक कार्यकाल रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here