बिहार: लड़की बारिश में बना रही थी रील्स; तभी गिरी बिजली, बाल-बाल बची जिंदगी

सीतामढ़ी के सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बरसात का लुफ्त उठाते हुए एक लड़की रील्स बनाती दिख रही है।  तभी अचानक आसमान से बिजली (ठनका) गिरती है। बुधवार यानी आज से सीतामढ़ी में मानसून का प्रवेश हो गया है। भीषण गर्मी के बीच बारिश से लोग अपने आप को हलकान महसूस कर रहे है। इस दौरान रील्स बनाकर लोगों की नजरों में छाए रहने के लिए युवा और युवती खूब रील्स बना रहे हैं।

रील्स बनाने के दौरान हुआ वज्रपात 
दरअसल, सीतामढ़ी जिले में काफी दिनों बाद मंगलवार के रात्रि में बारिश हुई और बुधवार को अहले सुबह से बारिश हो रही है। इस बारिश में भी युवा और युवती रील्स बनाने में जुटे हुए हैं। इसी दौरान सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की बेटी सानिया कुमारी अपने पड़ोसी देवनारायण भगत के छत पर बारिश में चहलकदमी कर रही थी। वह झूम-झूमकर बारिश का आनंद ले रही थी। वहीं, उसकी सहेली उसका विडियो बना रही थी। तभी अचानक वहां वज्रपात हुआ। हालांकि गनीमत रही कि सानिया जहां रील्स बना रही थी, वहां से थोडा हटकर ठनका गिरा। सभी लोग यही कह रहे हैं कि भगवान ने उसे बचा लिया।

किसानों में है ख़ुशी 
 इस घटना के बाद से अब सानिया शायद की वह बरसात में रील बनाने की सोचेगी भी। बतादे की बारिश होने से खेतों में पानी लगना शुरू हो गया है। जिससे किसानों में थोड़ी खुशी देखी जा रही है। किसानो का कहना है कि बारिश इसी तरह होती रहे तो खेत में बिचड़ा गिरा सकेंगे या जिनका बिचड़ा तैयार हो चुका है, वह धान की रोपनी कर सकेंगे। किसान चाहते हैं कि इस बारिश का लाभ उठाकर अधिक से अधिक रोपनी किया जा सके। इधर, युवा इस बारिश का आनंद अलग अंदाज में उठा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here