बिहार के यूट्यूबर का चंडीगढ़ में चालानः पुलिस पर लगाया जबरदस्ती का आरोप

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की गाड़ी का चंडीगढ़ पुलिस ने चालान काटा है। मनीष कश्यप की गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। इसलिए यूटी ट्रैफिक पुलिस ने यूट्यूबर की गाड़ी का चालान काट दिया। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में वह पुलिस पर नियमों के खिलाफ चालान करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस दूसरे राज्य का नंबर देखकर चालान काटती है। 

यूट्यूबर मनीष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मनीष और उनके एक साथी पुलिस को बता रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ जाकर आप गाड़ी का चालान काट रहे हैं। वहीं, पुलिस कह रही है कि गाड़ी में ब्लैक फिल्म चंडीगढ़ में अलाउड नहीं है। इसलिए उनका चालान काटा गया है। 

वीडियो में मनीष कश्यप और उनके एक अन्य साथी चंडीगढ़ पुलिस को बता रहे हैं कि पुलिस कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ जाकर उनकी गाड़ी का चालान काट रहे हैं। नियमों के अनुसार गाड़ी पर 70 प्रतिशत पारदर्शिता वाली ब्लैक फिल्म लगाई जा सकती है। उनकी गाड़ी में भी जो ब्लैक फिल्म लगी है वह भी 70 ट्रांसपरेंट है और यह ब्लैक फिल्म उन्होंने नहीं लगाई है, जबकि यह कंपनी फिटेड है। उन्होंने पुलिस को कहा कि अगर चालान करना है तो कंपनी का किजिए। 

यूट्यूबर ने आरोप लगाया कि बताने के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उनकी गाड़ी का 500 रुपये का चालान काट दिया। चंडीगढ़ पुलिस बाहर की गाड़ियां देखकर रोक लेती है। इसके बाद किसी की नहीं सुनती और अपने नियम और कायदे बताकर चालान काट दिया जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here