गया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो तालाब में गिरी, हादसे में 4 की मौत

 गया के वजीरगंज में सोमवार की देर रात एन एच 82 से गुजर रहे एक स्कार्पियो दखिनगाव के निकट तालाब में गिरने से उसमें सवार 2 बच्चों समेत सभी चार लोगों की मौत हो गई। वे सभी खिजरसराय सहबाजपुर के थे।

मृतकों में शशिकांत शर्मा, उनकी पत्नी एवं दो बच्चे शामिल हैं।वे सभी किसी मित्र की मां के श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी घटना हुई। वाहन के चालक बाल बाल बच गया जिसके द्वारा शोर मचाने पर दखिनगाव के ग्रामीण जुटे जिनके सहयोग से सभी के शव को बाहर निकाला गया।

थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतकों के स्वजन पोस्टमार्टम नहीं करना नहीं चाहते थे इसलिए पंचनामा कराकर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here