मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मौसम का मिजाज बदलने के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के फोरकास्ट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत और मेरठ में आज मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो बड़ौत, दौराला, मेरठ, बागपत आदि क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.
इसके अलावा राजस्थान और हरियाणा के भी कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में 25 फरवरी 2022 की रात से मौसम में बदलाव आने की बात कही थी. इसके अनुसार ही देर रात से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना जताई गई है. इसके अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने 27 फरवरी को मौसम के साफ रहने की बात कही है.इसके कारण फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान होगा. अब एक बार फिर से बारिश के पूर्वानुमान ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.