दिल्ली नगर निगम के 12 हजार अस्थाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इन सभी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम ने बजट में 800 करोड़ का प्रावधान कर कर्मचारियों की बरसों पुरानी मांग पूरी की है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है.
MCD में 12 हजार कर्मचारी अस्थायी तौर पर लगे हुए हैं. ये कर्मचारी पिछले कई दिनों से परमानेंट किए जाने की मांग कर रहे थे. दिल्ली की पिछली सरकार में आम आदमी पार्टी ने इन कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐलान भी किया था. बुधवार को दिल्ली नगर निगम के बजट में 800 रुपये का प्रावधान कर इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी गई.