उत्तराखंड के 143 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था के 143 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 16 कर्मियों को मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक मिलेगा, जिनमें सात को सेवा के आधार पर और नौ को विशिष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। बाकी कर्मचारियों और अधिकारियों को डीजीपी डिस्क गोल्ड और सिल्वर प्रदान की जाएगी।

डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले जिला स्तर, फिर रेंज स्तर और अंत में पुलिस मुख्यालय स्तर पर समितियां बनाई गईं, जिनके आधार पर विभिन्न विंग और इकाइयों से कार्मिकों का चयन किया गया।

मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर) में शामिल हैं:

  • श्वेता चौबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, देहरादून
  • यागेश चंद्र, डीएसपी इंटेलीजेंस
  • विपिन चंद्र पाठक, इंस्पेक्टर जीआरपी
  • नरेंद्र सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर हरिद्वार
  • राकेश चंद्र भट्ट, एसआई, सीआईडी देहरादून
  • अजय प्रकाश सेमवाल, लीडिंग फायरमैन, देहरादून
  • सुनीत कुमार, हेड कांस्टेबल, देहरादून

मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए) में शामिल हैं:

  • शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी, हरिद्वार
  • राजेंद्र सिंह खोलिया, इंस्पेक्टर, पौड़ी गढ़वाल
  • कैलाश चंद्र भट्ट, इंस्पेक्टर, देहरादून
  • मनोहर सिंह रावत, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
  • ओमकांत भूषण, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
  • दीपक कुमार, एएसआई, पौड़ी गढ़वाल
  • गोपाल राम, हेड कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल
  • अन्य कर्मी

डीजीपी डिस्क गोल्ड (सेवा के आधार पर) और (विशिष्ट कार्य के लिए) तथा डीजीपी डिस्क सिल्वर (सेवा के आधार पर) और (विशिष्ट कार्य हेतु) में भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा, 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले पुलिस खिलाड़ियों को भी डीजीपी डिस्क गोल्ड और सिल्वर से नवाजा जाएगा।

यह सम्मान पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ट सेवा और विशिष्ट कार्यों को मान्यता देने के उद्देश्य से दिया जा रहा है, ताकि उन्हें प्रेरणा मिल सके और पुलिस विभाग में निष्ठा और सेवा भाव को बढ़ावा मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here