उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,803 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 20,191 लोग डिस्चार्ज हुए. जबकि राज्य में कोरोना के 1,01,114 सक्रिय मामले हैं. कोविड-19 संक्रमित 12 लोगों ने दम तोड़ दिया.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसादने बताया कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 13,93,77,643 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 8,86,50,417 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है. प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 58,97,355 को पहली डोज़ लग चुकी है.