दिल्ली में कोरोना के 1520 नए मामले, 1 की मौत

नई दिल्ली. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आये और संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. वहीं संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली. दिल्ली में कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,075 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,175 हो गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 नये मामले सामने आये थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिन के लिए स्वास्थ्य बुलेटिन शनिवार सुबह जारी की गई. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में कुल 29,775 कोविड-19 जांच की गई थी. बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को घर पर पृथकवास में मरीजों की संख्या 4,044 है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,586 बिस्तर हैं और उनमें से 154 (1.61 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं.

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने उसके स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रहे दीर्घकालीन बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को एक महीने की अग्रिम दवाएं देने का फैसला किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

इस संबंध में नगर निगम ने एक आदेश जारी कर दिया है

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर उन्हें अधिक समय के लिए दवाएं मिल जाती है तो उन्हें अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम होगी.’’ अधिकारियों ने यह भी कहा कि नगर निगम ने अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड मरीजों के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं, जिसमें अलग पंजीकरण काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, कतारें और जांच प्रयोगशालाएं बनाना शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम ने एक आदेश जारी कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here