1993 मुंबई ब्लास्ट का मोस्‍ट वांटेड आतंकी अबू बकर यूएई में गिरफ्तार

भारतीय एजेंसियों ने विदेश में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। एजेंसियों ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल भारत के मोस्ट वांडेट आतंकवादियों में से एक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यूएई में आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 1993 में मुंबई में अलग-अलग जगहों पर 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 713 घायल हुए थे।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी का नाम अबू बकर है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हथियारों और विस्फोटकों के प्रशिक्षण, सिलसिलेवार विस्फोटों में इस्तेमाल किए गए आरडीएक्स की लैंडिंग और दुबई में दाऊद इब्राहिम के आवास पर साजिश और योजना बनाने में शामिल था।

1993 के विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अबू बकर संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में रह रहा था। उसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर पकड़ा गया।

हालांकि बकर को 2019 में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन वह कुछ दस्तावेज के कारण खुद को संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों की हिरासत से मुक्त कराने में कामयाब रहा। रिपोर्ट में शीर्ष सूत्रों के हवाले  पुष्टि किया गया है कि भारतीय एजेंसियां ​​बकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में हैं। भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल होने के लगभग 29 साल बाद, अबू बकर को यूएई से वापस लाने के बाद आखिरकार भारत में कानून का सामना करना पड़ेगा।

अबू बकर जिसका पूरा नाम अबू बकर अब्दुल गफूर शेख है, दाऊद इब्राहिम के प्रमुख लेफ्टिनेंट मोहम्मद और मुस्तफा दोसा के साथ तस्करी में शामिल था। वह खाड़ी देशों से सोना, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की तस्करी करके मुंबई और आसपास के लैंडिंग पॉइंट्स पर लाता था। 1997 में उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

अबू बकर के दुबई में कई व्यावसायिक संबंध हैं और उसे एक ईरानी नागरिक से शादी की है जो उनकी दूसरी पत्नी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल बकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here