देश में कोरोना के 20,279 नए मामले, 36 संक्रमितों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,279 नये मामले सामने आये हैं. वहीं इसी दौरान 18,143 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी गयी है जबकि कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,38,88,755 हो चुके हैं और एक्‍टिव केस 1,52,200 हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से एक की मौत

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नये मामले सामने आये और महामारी से एक मरीज की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गयी है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,336 नये मामले, पांच की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,336 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,32,246 हो गयी, जबकि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 2,515 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड के 80 नये मामले मिले

अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड के 80 नये मामले आये. जुलाई में राज्य में एक दिन में आये संक्रमण के यह अधिकतम मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 65,231 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के सार्विलांस अधिकरी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.

बिहार में 321 नये कोरोना संक्रमित

बिहार में 24 घंटों के दौरान 321 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि पिछले 48 घंटों के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इधर, पटना जिले में सबसे अधिक 122 नये संक्रमित पाये गये. राज्य में अभी 2322 एक्टिव मरीज हैं. 2258 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here