प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और भारत के कल्याण के लिए 12वीं बार पैदल रामेश्वर से काशी तक भक्त आए। 24 सदस्यीय भक्तों के दल ने आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।
मंत्री ने तत्काल काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ डॉ. विश्वभूषण मिश्रा से बात कर तीर्थयात्रियों की समस्या का निराकरण करवाया। रामेश्वर के पच्चेक्कावडि अय्या के नेतृत्व में रामेश्वर से 24 सदस्यीय दल 140 दिन पैदल चलकर काशी पहुंचा। यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र देने से मना करने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से उनके आवास पर जाकर भेंट की।
मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मंदिर की ओर से प्रमाणपत्र जारी किया गया। बातचीत के दौरान दल ने मंत्री को बताया कि वे काशी से दर्शन करने के बाद पैदल अयोध्या जा रहे हैं। मंत्री ने अयोध्या में रुकने व अन्य व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में बच्चेई कावड़ी, संमुखम, आर अंगमुलु, खन्नन, नटराजन शामिल रहे।