देश में 24 घंटे में कोरोना के 26624 नए मामले, 341 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक करोड़ को पार कर चुकी है। दैनिक मामलों में शनिवार की तुलना में रविवार को बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को जहां 25,153 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे। वहीं रविवार 26,624 कोविड-19 के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,624 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,477 हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 पर पहुंच गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 341 लोगों ने वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है। देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 95 लाख से अधिक हो गई है। वर्तमान में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 95,80,402 हो गई है। वहीं, देश में लगातार सक्रिय मामलों की संख्या कम होती जा रही है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,05,344 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here