यूपी में 28 विदेशी कंपनियों ने लगभग नौ हजार करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए करार किया है। इसकी जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘कोरोना काल में देशी-विदेशी 57 कंपनियों ने 46,501 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रदेश सरकार से करार किया है। इन कंपनियों में उत्पादन शुरू होने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें 28 विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं’।