यूपी में बनेंगे 386 उपस्वास्थ्य केंद्र, एक अरब 17 करोड़ जारी

उत्तर प्रदेश में 386 उप स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस कक्ष भी होगा। इसके लिए शासन की ओर से एक अरब 17 करोड़ 42 लाख रुपया जारी कर दिया गया है। शासन ने महानिदेशक परिवार कल्याण को जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने का निर्देश भी दिया है।

प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में 1008 उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने हैं। इसके लिए सभी जिलों से निशुल्क जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। अब तक 14 मंडल के 26 जिलों में 386 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जमीन मिली है। इन जिलों में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए बजट जारी कर दिया गया है। हर केंद्र के लिए 30 लाख 42 हजार रुपया स्वीकृत किया गया है। उपकेंद्र में दिव्यांगों के लिए रैंप और बाथरूम भी बनाया जाएगा। भवन निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के बाद शासन की ओर से सचिव ने परिवार कल्याण महानिदेशक को निर्देश दिया है कि भवन बनाते समय रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था की जाए।

कहां-कहां बनेंगे कितने उपस्वास्थ्य केंद्र
अयोध्या में 52, गोरखपुर में 50, आगरा में 19, मथुरा में 25, फिरोजाबाद में चार, हाथरस में 33, मेरठ में छह, गाजियाबाद में आठ, सहारनपुर में चार, शामली में तीन, मुरादाबाद में 22, कानपुर में आठ, कानपुर देहात में सात, बस्ती में 18, संतकबीरनगर में नौ, हरदोई में चार, सीतापुर में 10, उन्नाव में 12, पडरौना में 16, अंबेडकरनगर में 10, सुल्तानपुर में 17, वाराणसी में चार, जौनपुर में पांच, प्रतापगढ़ में 15, आजमगढ़ में पांच और देवीपाटन में 20 उपस्वास्थ्य केंद्र बनेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here