हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन

जींद। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित गायक मासूम शर्मा के चार और गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके साथ ही बैन किए गए उनके गानों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। हटाए गए गीतों में ऐसे चार गाने भी शामिल हैं जिन्हें यूट्यूब पर 25 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका था।

हाल ही में जिन गानों को प्रतिबंधित किया गया है, उनमें ‘चंबल के डाकू’, हरियाणवी फिल्म रोहतक कब्जा का टाइटल ट्रैक ‘रोहतक लेना कब्जे में’, ‘असलहे इकट्ठे कर ल्यो सारे’ जैसे गीत शामिल हैं। ये सभी गाने अब यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।

गन कल्चर के प्रचार का आरोप

इन गानों पर युवाओं के बीच हथियारों और गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा है, जिसके चलते कार्रवाई की गई। सरकार की ओर से इन गीतों को हटाने का निर्णय इसी आधार पर लिया गया है।

मासूम शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि वे अब विवादास्पद विषयों पर आधारित गानों से दूरी बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर गीत को ‘गन कल्चर’ से जोड़कर देखना उचित नहीं है। शर्मा का कहना है कि अब तो वे यह भी नहीं गिन पा रहे कि कितने गाने उनके हट चुके हैं।

अन्य कलाकारों के गाने भी हटाए गए

इस कार्रवाई की जद में सिर्फ मासूम शर्मा ही नहीं, बल्कि नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर जैसे कई लोकप्रिय हरियाणवी कलाकार भी आए हैं। उनके गानों को भी इसी आधार पर प्रतिबंधित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here