कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम योगी ने वीकेंड में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से ‘कोरोना कर्फ्यू’ लगाया गया है. इसके तहत आज रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में ‘कोरोना कर्फ्यू’ लागू रहेगा.
आज रात 8 बजे से 59 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगेगा. फिलहाल तो प्रदेश के 20 शहरों में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है. अब इससे भी बड़ा प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत आज रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे करीब 59 घंटे वीकेंड लॉकडाउन लगेगा. इससे पहले 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में सिर्फ रविवार को लॉकडाउन घोषित था. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने शनिवार और रविवार को दो दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था.
इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी. किसी के भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई होगी. प्रदेश का परिवहन विभाग आधी क्षमता के साथ बस चलाएगा. इसके अलावा निजी गाड़ी या फिर ऑटो, टैंपो तथा टैक्सी का संचालन प्रतिबंधित है. इस दौरान प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाइजेशन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 के साथ हुई अहम बैठक के बाद इसका ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि ‘राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमें वीकेंड कर्फ्यू की ओर रुख करना होगा. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों का बिना काम के घर से निकलना वर्जित रहेगा. साथ ही साथ नियमों का पालन करना होगा.’