ईंट भट्ठे पर खेल रहे 6 बच्चे अचानक हो गए गायब, एसपी से मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से 6 बच्चों के अचानक से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गायब हुए बच्चों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. सभी बच्चे ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बताए जा रहे हैं. मामला 22 अप्रैल का है, जब परिवार के लोग ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे, उनके बच्चे वहीं पास ही खेल रहे थे. जब परिवार के लोग अपना काम निपटानव के बाद वापस अपने आवास पर पहुंचे, तब उनके सभी बच्चे नहीं मिले.

इसके बाद से ही वह लोग अपने बच्चों को खोज खोज कर परेशान है. इस मामले के चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामला गाजीपुर जिले के जमानिया कोतवाली इलाके के उमरगंज नई बस्ती का है, जहां पर मन्नू राय के ईंट भट्ठा पर पिछले 15 सालों से सुभाष पुत्र राजदेव, ओमप्रकाश, राजदेव का पूरा परिवार ईंट पाथने का काम करते हैं.

खेलते समय हुए लापता

वह यहीं पर झोपड़ी डालकर रहते भी हैं. साथ ही उनके बच्चे भी जब यह लोग काम करते हैं तो वह इधर-उधर खेलते रहते हैं. इसी खेलने के दौरान 22 अप्रैल को करीब 4:30 बजे उनके परिवार के कुल 6 बच्चे, जिसमें तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं अचानक से लापता हो गए. लापता होने वालों में अतवारी उम्र 12 साल, अर्जुन उम्र 10 साल और रोशन उम्र 11 साल जो ओमप्रकाश के लड़के हैं. इनके अलावा लक्ष्मीना 5 वर्ष, फेयफी उम्र 5 वर्ष और अमित उम्र 10 वर्ष है जो रेवतीपुर के डेढ़गावा और मैनपुर करंडा के रहने वाले हैं. यह सभी 22 अप्रैल से ही खेलते वक्त ही लापता हो गए हैं.

पुलिस से की शिकायत

उनके माता-पिता और अन्य लोग जो ईंट भट्ठे पर काम करते हैं, जब यह काम कर करीब 5 बजे अपनी-अपनी झोपड़ी में पहुंचे, तब उनके बच्चे वहां पर नहीं थे. इसके बाद से ही यह लोग लगातार उनकी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन इनका कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार को यह पुलिस अधीक्षक कार्यालय उनसे मिलने के लिए पहुंचे. लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई, फिर उन्होंने एसपी से मोबाइल पर बात कर अपनी शिकायत की.

एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

इन सभी लोगों ने यह भी बताया कि 22 अप्रैल की घटना होने के बाद वह लोग कोतवाली जमानिया भी पहुंचे थे और इसकी जानकारी वहां पर दिया गया. लेकिन, पुलिस के द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. सिर्फ खोजे जाने का आश्वासन दिया गया. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले, तब वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उनके पास मात्र तीन बच्चों की ही फोटो मौजूद हैं.एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here