उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बालाजी मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। मंदिर में हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुजारी की पहचान और घटना का विवरण
मृतक पुजारी का नाम कृष्ण गोविंद तिवारी (65) है, जो पिछले 30 वर्षों से बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे। यह घटना थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा गांव में हुई।
एसपी का बयान: आरोपी हिरासत में
एसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चारपाई पर सो रहे पुजारी की हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में घायल व्यक्ति का नाम अवधेश प्रजापति (50) है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी राजू पासवान गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में राजू पासवान को हिरासत में ले लिया है। एसपी ने बताया कि संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।