नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में गुरुवार (1 जुलाई, 2021) को कोरोना वायरस के 93 नए मामले आए, वहीं इस दौरान 111 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 4 लोगों की मौत हुई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 14,34,281 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,07,943 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत की बात करें तो कोरोना से अबतक राजधानी में कुल 24,981 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में अभी कोरोना के 1357 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं।