चारधाम यात्रा पर आए कर्नाटक के श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत

चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आए बेंगलुरु (कर्नाटक) निवासी एक यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय सी. पी. रमेश, पुत्र चंद्र मोली के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ 16 मई को चारधाम यात्रा के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान यमुनोत्री दर्शन के बाद 20 मई को वह गंगोत्री पहुंचे, जहां उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई।

उन्हें तत्काल उत्तरकाशी के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी था। हालत बिगड़ने पर बुधवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जैसे ही एंबुलेंस कंडीसौड़ के पास पहुंची, उनकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई।

सीने में अत्यधिक दर्द होने पर उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छाम (कंडीसौड़) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

छाम थाने के उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरने के बाद उनके बेटे और दोस्तों को शव सौंप दिया गया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को बौराड़ी स्थित जिला अस्पताल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here