नोएडा में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने ली मासूम की जान, स्कूटी सवार दो घायल

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, सदरपुर निवासी गुल मोहम्मद अपनी बीमार बेटी को दिखाने चाइल्ड पीजीआई अस्पताल जा रहे थे। उनके साथ स्कूटी पर राजा नामक युवक भी सवार था। जैसे ही वे सेक्टर-30 स्थित अस्पताल के पीछे पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार BMW ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी कुछ मीटर तक घिसटती चली गई।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार दो युवकों — यश शर्मा (निवासी सेक्टर-37) और अभिषेक रावत (निवासी सेक्टर-70) — को हिरासत में ले लिया। कार नंबर HR51BZ6060 को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू काफी तेज गति में थी और नियंत्रण से बाहर लग रही थी। पुलिस ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है और जांच तेज़ कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here