काशी और तमिल के बीच एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा – अनुराग

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एंफीथियेटर मैदान में चल रहे काशी तमिल संगमम में रविवार को भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। मंच पर देश की सांस्कृतिक व भाषाई विविधता की समृद्ध झलक देखने को मिली। कलाकारों ने 12 भाषाओं में कविता पाठ और गायन, लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। सुब्रह्मण्यम भारती के परिवार का अभिनंदन किया गया, डॉ. जयंती मुरली ने महाकवि भरतियार के गीत की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। 

महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय भाषा दिवस मनाया जाता है। बीएचयू एंफीथियेटर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महाकवि भरतियार के दर्शन में भारत की झलक दिखती है, इसलिए उनके दर्शन को जाने बिना भारत को जानना संभव नहीं है। 

विशिष्ट अतिथि मणिपुर के राज्यपाल एल गणेशन ने काशी और तमिलनाडु के गहरे संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि सुब्रह्मण्यम भारती के कार्य में हमें भारत की विविधता में एकता दिखाई देती है।

मत्स्य व पशुपालन तथा सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि काशी और तमिलनाडु के संबंधों का काशी तमिल संगमम के रूप में अद्भुत प्रकटीकरण हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here