नई दिल्ली। तिहाड़ जेल परिसर स्थित अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी ने रविवार देर रात कथित तौर पर खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रमेश कर्मकार के रूप में हुई है, जो हत्या के आरोप में जेल नंबर-4 में बंद था और 28 मई से चिकित्सा कारणों से जेल नंबर-3 स्थित अस्पताल में भर्ती था।
सोमवार सुबह जब जेल अधिकारियों ने अस्पताल की नियमित जांच की, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। इस घटना ने जेल की निगरानी प्रणाली और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल जेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे और घटना किन परिस्थितियों में घटी।