आप के राघव चड्ढा संसद की वित्तीय स्थायी समिति के सदस्य नियुक्त

आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को संसद के वित्तीय मामलों की स्थायी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसी के साथ वह राज्य सभा में सबसे कम उम्र के सांसद हैं जो तीन केंद्रीय मंत्रालयों और नीति आयोग की नीतियों से संबंधित निर्णय लेने में विधायी निगरानी प्रदान करेंगे. राघटव चड्ढा पेशे से चार्टड अकाउंटेंट हैं. वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र हैं और इस साल अगस्त में संसद में अपने पहले सत्र में महंगाई और जीएसटी जैसे आर्थिक मुद्दों पर मुखर थे.

राघव चड्ढा पंजाब से आम आदमी पार्टी द्वारा नामित सात राज्यसभा सांसदों में से एक हैं. उनका संसद की स्थाई समिति में शामिल होना उनकी अपनी काफी वित्तीय विशेषज्ञता को दर्शाता है. बता दें फिलहाल राघव चड्ढा गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. सोमवार को उन्होंने सूरत में एक विशाल रोड शो भी निकाला था. इसके बाद सूरत में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा था कि सूरत में लोगों का जोश देखकर गुजरात का मूड समझा जा सकता है. उन्होंने कहा था कि सभी पार्टियों को मौका देकर देखा, अब एक मौका केजरीवाल को देकर देखो.

संसदीय स्थायी समिति में बड़े बदलाव

वहीं दूसरी ओर मंगलवार को संसदीय स्थायी समिति में बड़े बदलाव की खबर सामने आई थी. दरअसल कांग्रेस ने गृह और आईटी पर पार्ल पैनल की अध्यक्षता खो दी है. वहीं, लोकसभा में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी टीएमसी को भी किसी पैनल की अध्यक्षता नहीं दी गई है. वित्त, रक्षा, गृह और विदेश मामलों जैसे सभी महत्वपूर्ण संसदीय पैनल की अध्यक्षता अब बीजेपी सांसद करते हैं. इनमें से अधिकांश पूर्व मंत्री हैं.

खास बात यह है कि लगभग तीन दशकों में पहली बार, मंगलवार को घोषित ताजा फेरबदल में विपक्षी दलों को चार प्रमुख संसदीय पैनल में से किसी की भी अध्यक्षता नहीं दी गई है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जिन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी पर पैनल का नेतृत्व किया, उनकी जगह शिवसेना के शिंदे गुट के एक सांसद ने ले ली है. गृह मामलों की समिति, जो कांग्रेस के पास थी, वो भी हाथ से चली गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here