राजू पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अब्दुल कवि ने किया सरेंडर

लखनऊ। प्रयागराज में बसपा के विधायक राजू पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अब्दुल कवि को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अतीक अहमद के गुर्गे अब्दुल कवि ने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल कवि के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा था। अबतक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अब्दुल कवि ने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। आपको बता दें कि अब्दुल कवि बीते 18 साल से फरार चल रहा था, एक लंबे समय से वो उत्तर प्रदेश पुलिस को चकमा देता आ रहा था।

गौर करने वाली बात ये है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ी निगाह बनाई हुई थी, तभी से उसके ऊपर कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी गई थी। पुलिस के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक अब्दुल कवी के भाई अब्दुल कादिर को कौशांबी पुलिस जेल भेजा था। इसके साथ ही उसके घर पर हुई छापेमारी में असलहे भी बरामद किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here