राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ हाल ही में चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। यह घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे उस समय घटी जब वह टहलने निकली थीं। पोलैंड दूतावास के पास हुए इस वारदात में सांसद को चोट भी आई थी। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी से सुराग, तकनीकी निगरानी से गिरफ्तारी
नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी तक पहुंचा गया। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाली और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा। इसके लिए खुफिया जानकारी और उसके मूवमेंट का भी विश्लेषण किया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास और बरामद सामान
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ओखला निवासी सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू के रूप में हुई है। वह पहले भी 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और हाल ही में जून में जेल से बाहर आया था। उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी, वारदात के समय पहने गए कपड़े, चार संदिग्ध मोबाइल फोन और निजामुद्दीन क्षेत्र से चुराई गई एक अन्य स्कूटी बरामद की गई है।
सांसद ने जताई नाराजगी, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
घटना के बाद सांसद आर. सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि राजधानी के हाई-सिक्योरिटी जोन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो वे देश के अन्य हिस्सों में कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी? गौरतलब है कि चाणक्यपुरी क्षेत्र में कई विदेशी दूतावास और राज्यों के आधिकारिक आवास स्थित हैं।