दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने चंडीगढ़ में रैपर और गायक बादशाह के नाइट क्लब के बाहर हुए बम धमाकों के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फरीदकोट (पंजाब) के निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे दिल्ली से हिरासत में लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीपक का गैंगस्टर गोल्डी बरार से लगातार संपर्क था। गौरतलब है कि गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था। गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।
26 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर बम धमाके हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को क्लब के बाहर बम फेंकते और भागते देखा गया था। धमाकों से क्लबों के शीशे टूट गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।