गौ तस्करी के खिलाफ मकोका के तहत होगी कार्रवाई… सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गौ तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर एक अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा कि गौ तस्करी के आरोपियों पर अब मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मकोका जैसे सख्त कानून से गौ तस्करी के आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी.

विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर कोई आरोपी बार-बार गौ तस्करी के आरोप में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार गौ तस्करी पर कड़ी नजर रख रही है. इस अपराध को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले साल ही महाराष्ट्र में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया गया है.

महाराष्ट्र में गाय को राज्यमाता का दर्जा

सीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बार-बार गौ तस्करी में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मकोका जैसे सख्त कानून का उपयोग किया जाएगा. ताकि उसे कठोर सजा मिल सके और वह समाज के लिए खतरे का कारण न बने. महाराष्ट्र में पिछले साल तत्कालीन एकनाथ शिंदे की सरकार में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया गया था. शिंदे ने कहा था कि यह फैसला राज्य में देशी गाय की घटती संख्या को लेकर की गई है.

मूर्तिकार राम सुतार को महाराष्ट्र भूषण: CM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान महाराष्ट्र भूषण के लिए चुना गया है. पिछले महीने अपना 100वां जन्म दिन मनाने वाले सुतार को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का डिजाइन तैयार किया है, जो 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. ‘महाराष्ट्र भूषण’ के तहत 25 लाख रुपए और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here