तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है। इसी बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी इस वक्त अबू धाबी में मौजूद हैं। UAE सरकार ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने गनी को शरण देने की बात कबूल की है। UAE सरकार ने मानवीय आधार पर उन्हें शरण देने की बात कही है।
अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति के बीच भारत समेत कई देशों का वहां से अपने लोगों को निकालना जारी है। भारत ने बीते दिन कई लोगों को निकाला, आगे भी ये मिशन जारी रहेगा। दूसरी ओर तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया से अपील की है कि उनकी सरकार को मान्यता दी जाए।