शिमला के बाद अब मंडी में मस्जिद पर गहराया विवाद

राजधानी शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद गिराने की मांग को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के बाद मंडी शहर में भी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सकोडी पुल के पास लगे बेरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. मस्जिद को गिराने की मांग ना पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन की बात की गई है.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद गिराने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन हुए थे. अब छोटी काशी मंडी में भी हिंदू संगठनों ने शहर में विरोध रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की. सेरी चाननी में गोपाल कपूर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया जिसके बाद रैली मस्जिद की ओर रवाना हुई. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सकोडी पुल के पास लगे बेरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया जिसके बाद प्रदर्शनकारी आगे नहीं बढ़ सके.

300 के करीब पुलिस जवान तैनात

भारी संख्या में मौजूद लोगों की भीड़ को रोकने के लिए 300 के करीब पुलिस जवान तैनात रहे और उन्होंने लोगों को बेरिगेटस से आगे नहीं जाने दिया. उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने भी लोगों से बात की. नगर निगम ने एक महीने के अंदर अवैध मस्जिद को गिराने का फैसला लिया है तो वहीं उपायुक्त ने मस्जिद को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त से मिले आश्वासन से हिंदू संगठन के लोग संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि आश्वासनों से कुछ नहीं होने वाला, अगर प्रशासन ने जल्द इस अवैध मस्जिद को नहीं गिराया तो यह प्रदर्शन फिर होगा और उग्र से उग्र होगा. उन्होंने कहा कि पहले यहां छोटा सा कमरा था, फिर पता लगा कि ये मस्जिद है. धीरे-धीरे यह मस्जिद बनती गई लेकिन अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.

अवैध मस्जिद को गिराने की मांग

लोगों की मांग ना केवल अवैध मस्जिद को गिराने की है, बल्कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का पंजीकरण करने की भी है. लोगों का कहना है कि बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों का हिमाचल में जमावड़ा लगा हुआ है. प्रदेश को अशांत राज्य बनाया जा रहा है. आज से पहले कभी ऐसे प्रदर्शन नहीं हुए, आए दिन यहां छेड़छाड़, चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं विरोध प्रदर्शन के चलते शहर के 7 वार्डों में धारा 163 लागू है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. सकोडी पुल के पास बेरीगेट्स लगाये गए जिससे अस्पताल, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here