दलित युवक की मौत के बाद दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल

उधम सिंह नगर के भैंसिया ज्वालापुर गांव निवासी एक दलित युवक की पिटाई के बाद मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक युवक पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

8 जुलाई को मृतक मोहन लाल के बेटे रंजीत ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सकटुआ गांव के तीन नामजद समेत आठ लोगों पर सूरज (19) पर हमला करने का आरोप लगाया गया था। पीड़ित के अनुसार, नैनीताल हाईवे पर लाठी-डंडों और सरियों से मारपीट की गई थी, जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया।

सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार को पुलिस ने नामजद आरोपी इमरान, रिजवान (सकटुआ निवासी) और नितिन (टैमरा निवासी) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसी रात सूरज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसके बाद देर रात गश्त पर निकली पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना से जुड़े दो संदिग्ध युवक, शकिर और विशाल, डिबडिबा क्षेत्र के पास एक स्कूल के पास देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने की कोशिश की। तभी शकिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शकिर के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने मौके से शकिर के पास से एक तमंचा और दो कारतूस, जबकि विशाल के पास से दो कारतूस बरामद किए। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। सीओ सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here