हिंडन एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से रुकी एयर इंडिया की उड़ान

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 1511 को तकनीकी समस्या के चलते उड़ान भरने से रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, विमान में खराबी सामने आने के बाद टेकऑफ को ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया, जिससे यात्रियों में असमंजस और घबराहट की स्थिति बन गई।

तकनीकी समस्या से एक घंटे तक रनवे पर अटका विमान

विमान को उड़ान की तैयारी के दौरान ही अचानक तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने उड़ान को रोक दिया। रनवे पर लगभग एक घंटे तक विमान खड़ा रहा, जबकि एयरलाइंस के इंजीनियर समस्या को दूर करने में जुटे रहे। इस दौरान एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण तत्काल उपलब्ध नहीं कराया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से स्पष्टीकरण

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी कारणों से कोलकाता जाने वाली उड़ान में देरी हुई है। कंपनी ने यात्रियों को पूरी राशि वापसी (फुल रिफंड) और वैकल्पिक उड़ानों की पेशकश की है। एयरलाइन ने इस असुविधा पर खेद भी जताया है।

अहमदाबाद हादसे की पृष्ठभूमि में बढ़ी चिंता

गौरतलब है कि इसी महीने 12 जून को एयर इंडिया की उड़ान AI171 अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद हुए इस हादसे की जांच जारी है। प्रारंभिक संकेतों के अनुसार, विमान की कम ऊंचाई, धीमी गति और लैंडिंग गियर का नीचे रहना इस ओर इशारा करता है कि टेकऑफ के दौरान तकनीकी सेटिंग में गड़बड़ी हो सकती है।

इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जीवित बचा, जिसकी सीट संख्या 11A बताई गई। इसके अलावा, नजदीकी मेडिकल हॉस्टल परिसर में भी 20 से अधिक लोगों की जान गई। इस हादसे ने देशभर में विमानन सुरक्षा को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here