दिल्ली से यूक्रेन पहुंचा एयर इंडिया का विमान,भारतीयों की होगी वतन वापसी

यूक्रेन पर हमले की गहराती आशंका के बीच भारत ने यूक्रेन व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए निकासी अभियान शुरू कर दिया है।

Air India Sale: Maharaja Says Tata to Govt Control, Bombay House Says  Namaste to JRD's 'First Love'

आज सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना कर दिया गया है। भारत ने इस विशेष अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले  ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है। इसके अलावा भारत की ओर से फरवरी में दो और उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

दूसरी फ्लाइट 24 फरवरी तो तीसरी 26 फरवरी को यूक्रेन के लिए उड़ान भरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here