लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसदों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाए जाने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के तंज पर अब राजनीति गरमा गई है. अखिलेश ने ट्वीट किया था कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की दुर्दशा का हाल जानने के लिए अपने सांसदों को दिल्ली बुला रही है, इससे पता चलता है कि लखनऊ और दिल्ली में कितनी दूरी है. अब इस बात पर यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार किया है. सिंह ने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे तो लालबुझक्कड़ को भी मात देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को खड़ा करने वाले खून के रिश्तों को ही दूर कर दिया हो उसे दूसरों को लेकर कल्पना लोक की सैर करने की बजाय अपनी छलनी के 72 छेदों की फिक्र करनी चाहिए.
सिंह ने कहा कि अखिलेश का ट्वीट उनकी कुंठा और हताशा का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी और अपनी पार्टी की बजाय दूसरों की चिंता करते हैं उनको क्या कहते हैं, यह लोग भी जानते हैं और सपा मुखिया भी. यूपी के सांसदों को दिल्ली किस लिए बुलाया गया है, यह बताकर तो उन्होंने लालबुझक्कड़ को भी मात दे दी.
सरकारी प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीजेपी में दिल्ली और लखनऊ के बीच दूरी की कपोल कल्पना करने वाले महानुभाव सत्ता का आसमान हासिल करने के लिए अपने ही परिवार में पैदा की खाई की हकीकत बिलकुल ही भूल गए. परिवार में भाई-भाई को दूर करने का खिताब किसके नाम है! कुर्सी के लिए अपने खून के उन रिश्तों को भी ठिकाने लगाना भी याद नहीं रहा जो आपकी पिता की पार्टी को खड़ा करने में कभी दरी चटाई बिछाकर सोते रहे.
सिंह ने कहा कि सत्ता सुख में मशगूल होकर इतने मगरूर रहे कि कुर्सी पर बैठाने वाली जनता को भी भूल बैठे थे. खैर आप भले ही भूल गए हों, जनता को साढ़े चार साल पहले भी याद था और आज भी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने तब भी आपको नकारा साबित किया था और आज भी आपकी लानत मलानत करने को बेकरार हैं.