अखिलेश को देना पड़ेगा गंगा स्नान के अपमान का जवाब: जयंत

मीरापुर, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनसे चुनाव का मुकाबला है, वह नहीं चाहते थे कि यहां के लोग वोट दें। पीडीए का फुल फॉर्म है पसर्नल डेवलपमेंट ऑफ एरा-गैरा। संविधान को खतरे में बताने वाले चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पश्चिम यूपी में आएंगे तो उन्हें गंगा स्नान के अपमान का जवाब देना होगा।

बुधवार को भाजपा-रालोद ने बेलड़ा, इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी, महर्षि दयानंद कॉलेज जड़वड़ और सर्वेादय इंटर कॉलेज नूनी खेड़ा में जनसभाएं कीं। रालोद अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए वाले जानते हैं कि गंगा स्नान में कौन लोग जाते हैं। सवाल उठाया कि अखिलेश यादव ने विरोध क्यों किया, जो बार-बार हार रहे हैं और हार मानने को तैयार नहीं हैं। गंगा स्नान की परंपरा का सम्मान नहीं करते। 

जयंत ने कहा कि चुनाव की तारीख इसलिए टल गई, क्योंकि कुछ लोग चुनाव पर कब्जा करना चाहते थे। यूपी सरकार ने पहले ही मोरना मिल के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट की व्यवस्था की है। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की किसी भी चीनी मिल में भुगतान की समस्या नहीं है। किसानों की समस्याओं का समाधान एनडीए सरकार कर रही है।

गंगा स्नान नहाकर आओ और अपनी ताकत बढ़ाओ
जानसठ के गांव नूनीखेड़ा के इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सभा में जयंत सिंह ने कहा कि उपचुनाव के मतदान की अब तारीख बढ़ गई है। इसलिए गंगा स्नान से लौटने के बाद मतदान करें और ताकत को दिखाएं। अजित राठी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह, अमरजीत विधुड़ी, आकिब, सरदार मेजर सिंह, नागेंद्र प्रधान मौजूद रहे।

2026 तक सरकार देगी 10 लाख नौकरियां 
भोपा में जयंत सिंह ने कहा कि सेमी कंडक्टर नया उद्योग है। 2026 तक 10 लाख नौकरियों का निर्माण होगा। सरकार कुटीर उद्योग को संगठित क्षेत्र की ओर लाना चाहती है। पिछले 10 साल में तीन गुना ईपीएफओ में खाते बढ़े हैं। विकास का पैमाना यह होता है कि सड़कों का जाल कैसा है। देश के बजट में पहली बार आईटीआई का जिक्र किया गया। पहली बार बजट में 60 हजार करोड़ से एक हजार आईटीआई की बात हुई है।

आठ नवंबर को आएंगे सीएम योगी
मीरापुर में चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आठ नवंबर को आएंगे। मोरना के इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा होगी। रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here