दुनिया के देशों में धार्मिक आजादी को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट (2022) में अमेरिका ने एक बार फिर से भारत को लेकर जहर उगला है। हालांकि रिपोर्ट को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन देर रात जारी करने वाले हैं लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने मीडिया के साथ रिपोर्ट को लेकर एक बातचीत में भारत को लेकर कहा है कि वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार जारी है और अमेरिकी सरकार इस बारे में भारत सरकार को आगाह करना जारी रखेगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की पत्रकार जेबा वारसी ने विदेश विभाग के अधिकारी से पूछा कि रिपोर्ट में भारत को लेकर क्या जानकारियां हैं। जवाब में अधिकारी ने कहा- भारत ऐसा देश है जो इस मुद्दे पर लगातार चिंता का कारण बना रहा है। ताजा रिपोर्ट में भारत को लेकर सूचनाएं दुखी करने वाली हैं। वहां धार्मिक समूहों, ईसाइयों, मुस्लिमों, सिखों, हिंदू दलितों और अन्य देशज समुदायों के खिलाफ लक्षित हमले हो रहे हैं।
जेल में बंद ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस को मिलेगा फ्रीडम टू राइट अवॉर्ड
ईरानी लेखक, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को पेन अमेरिका का फ्रीडम टू राइट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मोहम्मदी वर्तमान में दुष्प्रचार के आरोप में ईरान की जेल में बंद हैं। अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में 18 मई की रात आयोजित होने वाले पेन गाला सम्मान समारोह में मोहम्मदी के पति तघी रहमानी उनकी ओर से पुरस्कार स्वीकार करेंगे। वे भी एक पत्रकार और कार्यकर्ता हैं। पेन अमेरिका के सीईओ सुजैन नोसेल ने सोमवार को कहा, ईरानी सरकार के अत्याचारों का दृढ़ता से मुकाबला कर रही नरगिस मोहम्मदी ने पूरी दुनिया के स्वाधीनता और लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोगों के प्रेरणास्रोत हैं। स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के लिए उनके और उनके परिवार का बलिदान उल्लेखनीय है। पूरी दुनिया के लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों के लिए यह एक प्रकाश स्तंभ जैसा है।
चीन में जासूसी के आरोप में बुजुर्ग अमेरिकी नागरिक को उम्रकैद
इधर, चीन ने जासूसी के आरोपों में सोमवार को अमेरिका के 78 वर्षीय नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। हांगकांग में स्थायी नागरिक का दर्जा रखने वाले जॉन शिंग-वान लेयुंग को दक्षिणपूर्वी शहर सुझोउ में 15 अप्रैल 2021 को हिरासत में लिया गया था। शहर की एक अदालत ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में लेयुंग की सजा की घोषणा की लेकिन आरोपों की कोई जानकारी नहीं दी। लेयुंग के पास अमेरिकी नागरिकता भी है।
रूस ने अपने ही विमान मार गिराने की रिपोर्ट को नकारा
वहीं, रुस की वागनर निजी सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा है कि यूक्रेन सीमा से सटे क्षेत्रों में कथित रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुए चार रूसी सैन्य विमानों को संभवतः रूस के अपने ही सैन्यबलों ने मार गिराया। क्रेमलिन ने अपने की निजी सेना प्रमुख की रिपोर्ट को नकार दिया है। यह रिपोर्ट ब्रयांस्क क्षेत्र में दो सुखोई विमान तथा दो सैन्य एमआई-आठ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर है। सरकारी न्यूज एजेंसी तास ने अज्ञात आपात सेवा सूत्रों के हवाले से बताया कि सुखोई 34 और एक हेलीकॉप्टर गिर गए थे। यूक्रेन के जपोरिझिया प्रांत में एक रूसी संगठन के प्रमुख व्लादमिमीर रोगोव समेत अन्य सूत्रों ने दावा किया कि चार विमान गिर गए। ये सभी सेना के एक ही समूह के थे। उधर, यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनत ने कहा था कि यूक्रेन विमानों को गिराने में शामिल नहीं है। उन्होंने यूक्रेनी टेलीविजन पर कहा कि इसके लिए रूस खुद ही जिम्मेदार हो सकता है।
वैज्ञानिकों ने देखा पांच बार मरता हुआ तारा बता गया ब्रह्मांड के विस्तार का रहस्य
लगभग सौ वर्ष से भी ज्यादा समय से वैज्ञानिक यह जानते हैं कि ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है। लेकिन उसकी वजह का उन्हें स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है। नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने इस मापन की नई तकनीक को खोजा है। ‘साइंस और द एस्ट्रोफिजिकल’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, हबल कॉन्स्टेंट के जरिये एक तारे को पांच बार मरते हुए देखा गया। ब्रह्मांड के विस्तार का मापन हबल कॉन्स्टेंट के जरिये किया जाता है। इसके मान में समय समय पर संशोधन और परिशोधन भी होता रहता है। 1908 में, हेनरीएटा लिआविट ने एक प्रकार के तारे की मूल चमक को मापने की विधि तैयार की। इसे सेफिड चर कहा जाता है। जहां पृथ्वी पर दिखने वाले तारे की चमक उसकी दूरी और अन्य कारकों पर निर्भर करती है। सेफिड सितारे नियमित चक्रों में टिमटिमाते हैं। सेफिड ने दिखाया कि मूल चमक इस चक्र की लंबाई से संबंधित है।
31वां जन्मदिन मना रहा दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता
पुर्तगाल में दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते बॉबी ने हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन मनाय। यह दावा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया गया है। बोबी एक शुद्ध पुर्तगाली नस्ल (रेफिरो डो एलेंटेजो) का कुत्ता है। उसके जन्मदिवस के मौके पर बीते शनिवार को पुर्तगाल के गांव कॉन्किरोस स्थित उसके घर पर जश्न मनाया गया। उसके मालिक लियोनेल कोस्टा ने कहा कि पार्टी में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।