अंकिता हत्याकांड :आरोपी नईम, शाहरुख को कोर्ट में किया गया पेश

झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम अंसारी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि के 72 घंटे पूरे होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

बात दें कि झारखंड के दुमका की रहने वाली 12वीं की स्टूडेंट अंकिता सिंह की जलाकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि शाहरुख को अंकिता से एकतरफा प्यार था. अंकिता ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था. इसके बाद 23 अगस्त की सुबह 4 बजे शाहरुख अपने दोस्त नईम के साथ अंकिता के घर पहुंचा और खिड़की के रास्ते से पेट्रोल छिड़ककर अंकिता को आग के हवाले कर दिया. 

छात्रा ने बयानों में कहा था- जैसे वो मर रही है, वैसे ही शाहरुख भी मरे

आग लगाकर आरोपी भाग गया. छात्रा को पहले दुमका के अस्पताल में और उसके बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लड़की पांच दिनों तक हिम्मत दिखाती रही, मगर आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गई थी. दम तोड़ने से पहले छात्रा ने अपने बयान में शाहरुख को कसूरवार बताया था, उसने कहा था कि वह चाहती है कि जैसे वह मर रही है, वैसे शाहरुख भी मरे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here