कल जारी होगी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज, 10 सितंबर को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। भर्ती बोर्ड ने इस नोटिस में उत्तर कुंजी जारी करने की तिथियों बताई हैं। बोर्ड कल, यानी 11 सितंबर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करना शुरू करेगा।

UP Police Answer Key Release Date: इन तिथियों पर जारी होगी उत्तर कुंजी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पुनःपरीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी कल भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 23 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 सितंबर को, 24 सितंबर की परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 सितंबर को, 25 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 सितंबर को, 30 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 14 सितंबर को और 31 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 15 सितंबर को जारी की जाएगी।

परीक्षा तिथिपालीआपत्ति प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथिआपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि
23 अगस्त 2024प्रथम एवं द्वितीय पाली11 सितंबर 202415 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक
24 अगस्त 2024प्रथम एवं द्वितीय पाली12 सितंबर 202416 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक
25 अगस्त 2024प्रथम एवं द्वितीय पाली13 सितंबर 202417 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक
30 अगस्त 2024प्रथम एवं द्वितीय पाली14 सितंबर 202418 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक
31 अगस्त 2024प्रथम एवं द्वितीय पाली15 सितंबर 202419 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक

ऑनलाइन दर्ज करें आपत्ति

भर्ती बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी भी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि मिलती है, तो वह इसके खिलाफ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और प्रश्नपुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा।

UP Police Answer key Download: उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड करने के चरण

  • यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in.) पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें या अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
  • उत्तर कुंजी की जांच करें। 
  • उत्तर कुंजी का प्रिंट-आउट लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here