राजौरी में सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार, लांसनायक शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंजाकोट इलाके में सेना का एक वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इसमें कुछ जवानों के घायल हो गए हैं, वहीं इलाज के दौरान एक लांसनायक शहीद हो गए. फिलहाल इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है.

जानकारी के मुताबिक सेना के 6 कमांडो उस समय घायल हो गए, जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. साथ ही उन्होंने बताया कि ये दुर्घटना फ्रंटलाइन जिले के मंजाकोट इलाके में उस समय हुई जब वो गशत के लिए जा रहें थे. इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने घायल आनन फानन में 6 कमांडो को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई थी.

लांसनायक बलजीत शहीद

दुर्घटना पर जीओसी व्हाइट नाइट ग्रुप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लांसनायक बलजीत सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो कि आतंकवाद विरोधी ड्यूटी के दौरान मंजाकोट, राजौरी के पास एक सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले बहादुर थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here