महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का 81 साल की उम्र में निधन

राजस्थान के उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और सिटी पैलेस के निवास में ही उनका इलाज चल रहा था. अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे बेटे थे. उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर 2024 को हुआ था.

अरविंद सिंह ने अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई की. इसके बाद उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी ली थी.

अरविंद सिंह मेवाड़ की हैं 3 संतानें

अरविंद सिंह ने अमेरिका में कुछ समय जॉब भी किया. वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे. इसके अलावा वे महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट, महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट, राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे.

अरविंद सिंह मेवाड़ की 3 संतानें हैं. जिसमें 2 बेटियां और 1 बेटा है. बेटे का नाम लक्ष्यराजसिंह है.  लक्ष्यराजसिंह भी पैलेस और ट्रस्ट से जुड़े कामकाज करते रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here