महाराष्ट्र में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के खिलाफ एटीएस की बड़ी करवाई

महाराष्ट्र में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से आतंकी गतिविधियों में मदद करने के मामले में एटीएस ने बड़ी करवाई की है. पिछले डेढ़ साल से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे लोगों पर कर्रवाई करते हुए एटीएस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस छापे में एटीएस ने सिम बॉक्स, सिम कार्ड, वाईफाई राउटर, एंटीना, व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की हैं.

एटीएस को 31 जुलाई को इनपुट मिला था कि नालासोपारा और भिवंडी में अवैध तरीके से सिम कार्ड्स से इल्लीगल टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है. इस पर एटीएस ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में छापा मारा. वहां मिले उपकरणों और दस्तावेजों की जांच की.

10 सिम बॉक्स, 265 सिम कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

इस छापेमारी में एटीएस (Anti-Terrorism Squad) को डिक्सन कंपनी के 10 सिम बॉक्स, विभिन्न कंपनियों के 265 सिम कार्ड, विभिन्न कंपनियों के 2 वाईफाई राउटर, सिम कार्ड चलाने के लिए उपयोग किए जाने वाले 119 एंटीना, सिमस्लॉट कम कनेक्टर रखने के लिए उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलीं.

सरकार को करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस इल्लीगल टेलीफोन एक्सचेंज की वजह से सरकार को करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस कार्रवाई में जाफर बाबूसमन पटेल (40 साल)को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वो और उसके साथी पैसे कमाने के उद्देश्य से अवैध तरीके से सिम कार्ड्स का उपयोग करके इल्लीगल टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे.

एटीएस ने FIR दर्ज कर आरोपी बाबूसमन को गिरफ्तार किया

इस मामले में एटीएस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और आरोपी जाफर बाबूसमन पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई से मुंबई में आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने वाले अवैध एक्सचेंज को ध्वस्त करके सरकार के टेलिकम्युनिकेशन विभाग को होने वाले आर्थिक नुकसान को रोका गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here