बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, दिल्ली में विवेक निकालेंगे आक्रोश मार्च

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ 10 दिसंबर को नई दिल्ली में आक्रोश मार्च निकालने का आह्वान किया है. सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित यह आक्रोश मार्च प्रधानमंत्री संग्रहालय (तीन मूर्ति चौक) से सुबह 11 बजे निकाला जाएगा. इस रैली के माध्यम से बांग्लादेश से हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने की मांग की जाएगी.

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोमवार को अपने सोशल साइट एक्स पर आक्रोश मार्च निकालने का आह्वान करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि अगर आपका दिल हिंदुओं के साथ बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों से जरा भी धड़कता है तो दिल्ली के तीन मूर्ति भवन के पास 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे आक्रोश मार्च में शामिल हों.

उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने कहा कि मैंने अपनी लास्ट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाई थी और इस फिल्म के माध्यम से नरसंहार के ऊपर जागरूरकता फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन अभी मैं नई फिल्म बना रहा हूं, ‘द दिल्ली फाइल्स, द बंगाल चैप्टर’.

उन्होंने कहा कि आजादी के पहले बंगाल के दो बार विभाजन हुए थे. उसमें हिंदुओं के साथ जो दर्दनाक नरसंहार हुआ. उसमें मैं दिखाना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगा था कि यह अंत है. मेरा दिल टूट गया, जब बांग्लादेश में देखा कि किस तरह से हिंदू, जो वहां अल्पसंख्यक हैं, उनके खिलाफ अत्याचार-नरसंहार हुआ है. उनके खिलाफ 1971 की तरह फिर से नरसंहार हुआ.

दिल्ली में निकाला जाएगा आक्रोश मार्च

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि वह मंगलवार को 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय, तीन मूर्ति भवन के सामने से एक आक्रोश मोर्चा निकाल रहे हैं, जो कि यह मांग करता है कि भारत सरकार सारी दुनिया में समर्थन जुटाए और हिंदू अल्पसंख्यक जहां भी हैं, चाहे बांग्लादेश हो या फिर पाकिस्तान या अन्य किसी देश में, भले ही हिंदुस्तान में क्यों नहीं रहते हों, अल्पसंख्यक इलाकों में, उनकी सुरक्षा का पूर्ण प्रबंध करे और हिंदू समाज का विश्वास फिर से जीते, लेकिन सिर्फ बैठकर ट्वीटर में या इंस्टाग्राम में लिखने से काम नहीं चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here