औरैया: जमीन विवाद में हिंसा, ड्राइवर को चाकू मारा, पुलिस रही मूकदर्शक

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार सुबह खेत में धान की रोपाई के दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित पक्ष के वाहन चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मौके पर मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम मूकदर्शक बनी रही और मदद मांगने पर जवाब मिला कि उनके पास हथियार नहीं हैं।

घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की और वाहनों के शीशे तोड़ दिए।

पीड़ित विनोद यादव ने बताया कि उन्होंने जून 2024 में उक्त भूमि खरीदी थी और 1 जुलाई 2025 को उसका दाखिल खारिज हो चुका है। जिला प्रशासन की सहायता से उन्हें जमीन पर कब्जा दिलाया गया था, लेकिन गुरुवार को जब वह खेत पर पहुंचे तो दबंगों ने हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्राधिकारी अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, घटनास्थल पर फिलहाल शांति बनी हुई है और कार्रवाई तेजी से जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here