रांची में ऑटो और ट्रक की टक्कर, एक परिवार के चार सदस्य की मौत

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार रात अंगारा थाना क्षेत्र के चामघाटी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ऑटोरिक्शा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई और उसे रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया।

अंगारा थाना प्रभारी हीरालाल साह के मुताबिक, मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह घातक टक्कर हुई और ट्रक पलट गया।

टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान ऑटो-रिक्शा चालक शेख गयासुद्दीन, उनकी मां आयशा खातून, पत्नी जोराद्दीन और बेटे शेख अमन के रूप में हुई है। परिवार रांची के कांटाटोली इलाके का निवासी था। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here